udham singh nagar news

उधमसिंह नगर के खुरपिया फार्म में सूरजमल अग्रवाल कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को दो बदमाश गोली मार कर फरार हो गए। घायल व्यक्ति को देर रात सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देख हायर सेंटर रेफर कर दिया।

बदमाश गोली मार हुए फरार

खुरपिया के खलुआ नाला निवासी मौसमी लाल (40) पुत्र पंचम नगर के सूरजमल अग्रवाल कॉलेज में पिछले 15 साल से सुरक्षा गार्ड हैं। जानकारी के अनुसार घायल मौसमी लाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी चंदा के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकला था। घर से कुछ दूरी पर उसकी पत्नी शौच के लिए बैठी इस बीच बाइक सवार दो युवकों ने रुककर उनपर हमला कर दिया।

युवक मौसमी लाल पर फायरिंग झोंक मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी पर ग्रामीणों ने बाइक पर बैठाकर ही पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी में डॉक्टर ने बताया कि गोली गले से कुछ नीचे अंदर ही फंसी हुई है। पीड़ित को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।

घटना में लहुलुहान मौसमी ने बताया कि उसकी किसी से भी दुश्मनी नहीं है। उसे जानकारी नहीं है की वो लोग कौन थे। सूचना पर एसएसआई सुनील सुतेड़ी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल से घटना की पूरी जानकारी लेकर जांच में जुट गए हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top