
राजस्थान के हनुमानगढ़ में सोमवार की सुबह मिग-21 फाइटर जेट विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष समेत तीन लोग घायल हैं। वहीं एक घायल गंभीर बताया जा रहा है। हालांकि फाइटर जेट का पायलट और को-पायलट दोनों सुरक्षित हैं।
विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर घर पर गिरा
बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा के गांव बहलोल नगर के पास भारतीय वायुसेना का फाइटर जेट MIG-21 फाइटर विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर पर गिर गया। हादसे के दौरान पायलट और को-पायलट ने पैराशूट के जरिए कूदकर अपनी जान बचा ली।
तीन महिलाओं की मौत
वहीं मकान पर विमान गिरने से आसपास के लोग इसकी चपेट में आ गए। अब तक हादसे में तीन महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है। मृतक महिलाओं के नाम बंसो, बंतो और लीलादेवी हैं। हनुमानगढ़ सदर थाना इंचार्ज एसएचओ लखबीर सिंह ने तीन मौतों की पुष्टि की है। हादसे में एक पुरुष समेत तीन लोग घायल हैं।
आसपास मौजूद लोगों ने की मदद
वहीं विमान के क्रैश होते ही घटना वाली जगह पर काफी लोग जमा हो गए। गांव के लोगों ने पैराशूट की मदद से उतरे पायलट की मदद की। लोगों ने पायलट को छांव में लिटाया और उसे मालिश की। वहीं, कुछ लोगों ने जिस घर पर विमान गिरा उसमें लगी आग को बुझाया। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
TEEN RAJASTHANI MADARCHOD MAR GAYE !
ReplyDeleteGOOD NEWS !
UMESH MISHRA MADARCHOD OF RAJASTHAN POLICE KO BHI MARO !
BANIA KO MARO !
BRAHMIN KO MARO