national news

मणिपुर में लगातार हिंसा की खबरें सामने आ रही है। इस हिंसा में अभी तक कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसे लेकर सरकार ने पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे का ऐलान किया है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर एक उच्च स्तरीय जांच आयोग के गठन की मांग की।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सौंपा राष्ट्रपति को ज्ञापन

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मणिपुर की स्थिति को लेकर मंगलवार दोपहर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और मणिपुर के बिगड़ते हालात को काबू लाने के लिए उन्होंने राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होनें कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट के एक सेवारत या सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय जांच आयोग के गठन सहित 12 मांगें रखी हैं।


पीड़ित परिवार को मिलेगा 10 लाख रुपये मुआवजा

केंद्र और मणिपुर राज्य सरकार ने मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान मरने वालों के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। साथ ही, दंगे में मरने वालों के परिवार के एक सदस्य को भी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मुआवजे की राशि केंद्र और राज्य सरकार समान रूप से वहन करेगी।


गृह मंत्री ने की सीएम बीरेन के साथ बैठक

सोमवार देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के बीच हुई बैठक में मुआवजे देने का फैसला लिया गया। शाह की बैठक में यह भी सुनिश्चित करने का फैसला किया गया कि कीमतें कम करने के लिए पेट्रोल, एलपीजी गैस, चावल और अन्य खाद्य उत्पादों जैसी आवश्यक वस्तुओं को बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराया जाएगा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top