
जम्मू के राजौरी कोटरंगा सब डिवीजन केसरी हिल क्षेत्र में शहीद हुए चमोली जनपद के गैरसैंण ब्लॉक के कुनीगाड़ गांव निवासी रूचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर रविवार सुबह 10:30 बजे उनके गांव पहुंच गया है। तिरंगे से लिपटे शहीद के पार्थिव शरीर को देखकर सभी परिजन बिलख कर शरीर से लिपट गए।
शहीद रुचिन सिंह रावत का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा
बता दें सेना के जवान शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर गांव पहुंचे। जानकारी के अनुसार गांव में अंतिम संस्कार के लिए 500 से अधिक लोग पहुंचे। शहीद का अंतिम संस्कार गांव के आसपास ही महादेव घाट पर कुछ समय बाद होगा। शहीद के अंतिम संस्कार के लिए गांव में जमावड़ा लगा हुआ है।
शहीद के पार्थिव शरीर को कल दोपहर 11:30 बजे देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। जहां सेना के जवानो ने शहीद को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहुंचकर शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किया।
PAHADI BABA
ReplyDeleteGHAR MEIN BAITHO
BHANG BECHO
INDIANS R A RACE OF COWARDS AND RATS !
1971 IS OVER
BANDAR HANOOMAN CANNOT SAVE THE HINDOOS