
Champawat के barakot ब्लॉक के आली विसराड़ी गांव का रहने वाले एक व्यक्ति घर से 300 मीटर दूर साड़ी का फंदा बनाकर पेड़ से लटका मिला। सूचना पाकर बाराकोट चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Champawat में घर से 300 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला
मृतक की पहचान गोविंद नाथ (50) पुत्र जोहार नाथ के रूप में हुई। घटना शुक्रवार देर रात की है। गोविन्द नाथ का शव घर से 300 मीटर की दूरी पर पेड़ से लटका मिला। स्थानीय लोगों ने शनिवार सुबह छह बजे मृतक का शव पेड़ से लटका देखा। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौत के कारणों की हो रही जांच
सूचना पाकर barakot के चौकी प्रभारी कुंदन सिंह बोरा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पेड़ से लटका शव निकाल कर अपने कब्जे में लिया। एसआई बोहरा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर लोहाघाट में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेजा है।
एसआई कुंदन सिंह बोरा ने बताया की शुक्रवार देर रात गोविंद नाथ घर में बिना बताए चुपचाप निकल गए और मौत को गले लगा लिया। ये कदम उन्होंने क्यों उठाया है इसकी जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है। जिसके बाद से ही परिवार में मातम पसरा हुआ है।
0 comments:
Post a Comment