आवेश में आकर गार्ड ने बैंक मैनेजर पर पेट्रोल फेंककर लगा दी आग

पिथौरागढ़ जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। धारचूला में स्थित एसबीआई बैंक मैनेजर और गार्ड के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि गार्ड ने आवेश में आकर बैंक मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

परिसर में मचा हड़कंप

घटना से बैंक परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आनन फानन में बैंक कर्मी मैनेजर मोहम्मद ओवेस (40) निवासी बिहार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।

बैंक कर्मियों ने की हेली सेवा की मांग

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड को हिरासत में ले लिया है। बैंक कर्मियों ने मैनेजर के इलाज के लिए बाहर ले जाने के लिए हेली सेवा उपलब्ध करने की मांग की है। डॉक्टरों के अनुसार मैनेजर मोहम्मद ओवेस 40 प्रतिशत जल चुके हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top