
आईपीएल 2023 के 65वें मैच में रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम होगी। दोनों ही टीमों के बीच ये मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम मरीन खेला जाएगा। RCB को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए आज का ये मुकाबला सरह के खिलाफ जीतना होगा।
SRH पहले से ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है। तो ऐसे में SRH बैंगलोर का गेम बिगाड़ने के इरादें से आज का मुकाबला खेलेगी।
RCB को आज का ये मैच जीतना जरूरी
आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अब तक कुल 12 मुकाबले खेले है। जिसमें से टीम ने छह मुकाबले जीते है। तो वहीं छह में RCB को हार का सामना करना पड़ा। पॉइंट्स टेबल पर 12 प्वाइंट्स के साथ बैंगलोर पांचवें स्थान पर है। बैंगलोर ने पिछले मुकाबले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।
जिसमें टीम ने राजस्थान से हुए मुकाबले में 112 रनों से जीत हासिल की थी। टीम के मध्य कर्म के बल्लेबाज लगातार रन बनाने में कामयाब रहे है। गेंदबाजी में वेन पार्नेल और मोहम्मद सिराज विकेट चटकाने में सफल रहे है।
कैसी है हैदराबाद के मैदान की पिच?
आज का ये मुकाबला SRH के होम ग्राउंड राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस पिच में गेंदबाजों के साथ बल्लेबाजों को भी मदद मिलती है। मैच के बीच में स्पिनर्स गेम पलटने का दमखम रखते है।
पिछला मुकाबला इस मैदान में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच हुआ था। जिसमें SRH ने छह विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ में सात विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
स्टेडियम के आंकड़े?
आईपीएल के इतिहास में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल ६९ मैच खेले गए है। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 30 मैचों में जीत हासिल की है। तो वहीं 39 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। इस मैदान में पहली पारी का एवरेज स्कोर 159 है।
SRH vs RCB संभावित प्लेइंग 11
SRH: एडम मार्करम(कप्तान), अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, सनवीर सिंह, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय।
RCB: फाफ डुप्लेसी(कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, वेन पार्नेल, करन शर्मा, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल ।
0 comments:
Post a Comment