akshay kumar

बीकेटीसी ने केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में वीआईपी श्रद्धालुओं से अब तक 24 लाख रुपये कमाए हैं। बीकेटीसी ने पहली बार दोनों धामों में वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत आने वाले अतिथियों से शुल्क लेने की व्यवस्था शुरू की है।

वीआईपी श्रद्धालुओं से बीकेटीसी ने 24 लाख रुपये

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने इस साल अब तक वीआईपी श्रद्धालुओं से 24 लाख रुपये कमाए हैं। बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति इस बार से पहली बार दोनों धामों में वीआईपी प्रोटोकॉल के तहत आने वाले अतिथियों से दर्शन के लिए 300 रुपये शुल्क लेने की व्यवस्था शुरू की है।

अब तक 8241 वीआईपी अतिथि कर चुके हैं दर्शन

इस साल बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में अब तक 8241 वीआईपी अतिथि दर्शन कर चुके हैं। बद्री-केदार के कपाट खुलने के बाद से बीकेटीसी को नई व्यवस्था से 24,72, 300 लाख की आय प्राप्त हुई है।

जिसमें से 2922 वीआईपी ने बाबा केदार के धाम में दर्शन किए। जबकि बद्रीनाथ धाम में 5319 वीआईपी ने दर्शन किए हैं। केदारनाथ में अब तक वीआईपी दर्शन से बीकेटीसी 8,76,600 रुपये और बद्रीनाथ धाम में 5319 वीआईपी से 15,95,700 रुपये की आय हुई है।

देश के बड़े मंदिरों की तर्ज पर शुरू की गई है व्यवस्था

बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में नई व्यवस्था लागू करने से पहले बीकेटीसी ने देश के सभी बड़े मंदिरों तिरुपति बाला जी, वैष्णों देवी, महाकाल व सोमनाथ धाम में पूजा व मंदिर प्रबंधन व्यवस्था के अध्ययन किया था। रिपोर्ट के आधार पर पहली बार बीकेटीसी ने बोर्ड बैठक में 300 रुपये प्रति वीआईपी से शुल्क लेने का निर्णय लिया था।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top