
मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है। 5 जून को रात में एक बार फिर से हिंसा देखने को मिली है। इस हिंसा में बीएसएफ के एक जवान की मौत हो गई। वहीं, असम राइफल्स के दो सैनिक घायल हो गए हैं।
सुगनू-सेरो में तलाशी अभियान
वहीं भारतीय सेना 5 जून की रात विद्रोहियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बल मणिपुर के सुगनू-सेरो में तलाशी अभियान चला रही है। प्रारंभिक तलाशी के दौरान सामान्य क्षेत्र से दो एके सीरीज राइफलें, एक 51 मिमी मोर्टार, दो कार्बाइन, गोला-बारूद और युद्ध के सामान बरामद किए गए है। भारतीय सेना के अनुसार, क्षेत्र को साफ करने के लिए अभियान जारी है।इं
इंटरनेट प्रतिबंध 10 जून तक बढ़ा
हिंसा के बीच इंटरनेट पर प्रतिबंध को 10 जून तक के लिए बढ़ा दिया है। बता दें कि राज्य में तीन मई से इंटरनेट पर प्रतिबंध लगा हुआ है। जानकरी के अनुसार एक महीने पहले भड़की जातीय हिंसा में करीब 98 लोगों की जान चली गई थी और 310 अन्य घायल हो गए थे। कुल 37,450 लोग वर्तमान में 272 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं।
0 comments:
Post a Comment