bazar band

पुरोला विवाद में मुस्लिम पंचायत स्थेगित होने के ऐलान के बाद पुरोला तहसील से धारा 144 हटा दी गई है। शनिवार को लंबे समय से बंद समुदाय विशेष व्यापारियों की दुकानें खुलवाई जाएंगी।

पुरोला से हटाई गई धारा 144

पुरोला से धारा 144 को हटा दिया गया है। पुरोला सहित यमुना घाटी के सभी बाजार खुलने के बाद शुक्रवार को शांति का माहौल रहा। जिसको देखते हुए प्रशासन ने पुरोला तहसील में लगाई गई धारा 144 को हटा दिया है। धारा 144 हटाने के साथ ही प्रशासन ने लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की है।

14 जून से 19 जून तक पुरोला में लगाई गई थी धारा 144

पुरोला में नाबालिग को भगा ले जाने के बाद उपजा विवाद ने तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद 15 जून को पुरोला में महापंचायत का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद इसे रोकने की कोशिश के लिए हिंदूवादी संगठनों ले बात की गई। लेकिन वो महापंचायत पर अड़े रहे। जिसके बाद क्षेत्र में जिला प्रशासन ने 14 जून से 19 जून धारा 144 लागू कर दी थी।

शुक्रवार को शांतिपूर्वक खुले थे बाजार

15 जून को धारा 144 के विरोध में पुरोला के साथ ही बड़कोट और नौगांव के बाजार बंद रहे थे। लेकिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से खुलवाया गया। शुक्रवार के माहौल को शांत देश शुक्रवार रात को धारा 144 को पुरोला तहसील से हटा दिया गया है।

आज खुलवाई जाएंगी समुदाय विशेष की दुकानें

आज पुरोला में धारा 144 हटने के बाद आज इलाके में समुदाय विशेष की दुकानें भी खुलवाई जाएंगी। दुकानें खुलवाने के संबंध में समुदाय विशेष के व्यापारियों ने एसडीएम, पुलिस और व्यापार मंडल को ज्ञापन दिया है। जबकि व्यापार मंडल का कहना है कि दुकानें खुलने पर उन्हें किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top