
केंद्र सरकार ने बिजली के टैरिफ प्लान को लेकर एक बड़े बदलाव को मंजूरी दे दी है। सरकार ने दिन और रात के लिए अलग अलग टैरिफ बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस नए प्रस्ताव के तहत रात में इलेक्ट्रिक उपकरणों का प्रयोग करना 20 फीसदी तक महंगा हो जाएगा।
नए टैरिफ में 20 फीसदी महंगी बिजली
केंद्र सरकार ने बिजली मंत्रालय के नए टैरिफ प्लान को मंजूरी दे दी है। इस प्लान को अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा। इसके बाद रात के समय बिजली बिल में पीक आवर चार्ज वसूला जाएगा, जो सामान्य बिजली यूनिट से 20% ज्यादा होगा। ऐसे में यदि आप रात में एयर कंडीशनर, कूलर, वॉशिंग मशीन, मिक्सर या कोई अन्य इलेक्ट्रिक उपकरण चलाएंगे तो आपका बिजली बिल बढ़ जाएगा।
दावा कि बिल कम आएगा
दावा है कि इस योजना के लागू होने से लोगों का बिजली का बिल कम हो जाएगा। दरअसल सरकार दिन के समय बिजली उपकरणों के इस्तमाल में खर्च होनी वाली बिजली के दाम 20 फीसदी तक कम करेगी।
नए बिजली टैरिफ में दिन के समय बिजली का प्रति यूनिट चार्ज सामान्य दर से 20% घटा दिया जाएगा। ऐसे में आपको रात के बजाय दिन में इलेक्ट्रिक अप्लायंसेज का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।
केंद्र सरकार ने नए नियम को लागू करने के लिए बिजली (ग्राहकों के अधिकार) नियम, 2020 में आवश्यक संशोधन किया है। इसके बाद दिन के समय (TOD) टैरिफ सिस्टम लागू हो जाएगा।
CHAIWALA IS MAKING PEAK LOAD AND BASE LOAD TARRIFFS
ReplyDeleteUTTARAKHAND NEEDS 30% HIKE
IN 2023 - UPCL HAD A LOSS OF RS 930 CRORES
TOTAL LOSSES TO DATE ARE RS 5000 CRORES
NET WORTH IS GONE
NO NEW HPP IN UTTARAKHAND
RENEW TAKE TIME TO RAMP UP
BILLING EFFICIENCY IS ONLY 82%
CHORS STEALING POWER EVERY WHERE
DISASTER AHEAD ! dindooohindoo
MINIMUM 30% HIKE REQUIRED IN AVERAGE TARRIFFS
UTTARAKHAND = TABAH