aadi kailash yatra

प्रदेश में भारी बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बारिश को देखते हुए adi kailash yatra को रोक दिया गया है। प्रशासन ने 30 जून तक आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी है।

30 जून तक रोकी गई adi kailash yatra

प्रदेश में लगातार हो रही बारिश चारधाम यात्रा के याथ ही hemkund sahib yatra और आदि कैलाश यात्रा को प्रभावित कर रही है। भारी बारिश के कारण 30 जून तक adi kailash yatra पर रोक लगा दी गई है।

इसके साथ ही 30 जून तक एसडीएम ऑफिस से इनर लाइन परमिट भी जारी नहीं किए जाएंगे। इसके लिए एसडीएम धारचूला ने आदेश जारी कर दिए हैं।

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और तूफान की जारी हुई चेतावनी

प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में मौसम विभाग और एनडीआरएफ ने भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। जिसको देखते हुए adi kailash yatra पर रोक लगा दी गई है। अगले आदेश जारी ना होने तक 30 जून तक यात्रा रूकी रहेगी।

Om parvat yarta पर भी लगी रोक

इसके साथ ही Om parvat yarta पर भी फिलहाल के लिए रोक दिया गया है। इसके साथ ही दारमा घाटी से पंचाचूली जाने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को बहुत ज्यादा जरूरी ना होने पर यात्रा ना करने की अपील की गई है।

तवाघाट-लिपुलेख सड़क दूसरे दिन भी बंद

बारिश के कारण चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क बंद हो गई थी। जो कि दूसरे दिन भी बंद है। इस सड़क के बंद होने से व्यास वैली के सात गांवों और पर्यटकों की समस्याएं बढ़ गई है। इसके साथ ही इनर लाइन परमिट नहीं बनने से धारचूला में टूर ऑपरेटर, 49 यात्री और कुमाऊं मंडल विकास निगम के 20 यात्री फंसे हुए हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top