
प्रभास स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज है। फिल्म इस साल की बहुचर्चित फिल्मों में से एक बन गई है। दर्शक फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। जिसको दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अब फिल्म के दूसरे ट्रेलर के रिलीज़ की तैयारी है।
इवेंट सोशल मीडिया पर दिखाया जाएगा लाइव
फिल्म आदिपुरुष के प्री रिलीज इवेंट से पहले फिल्म के मुख्य लीड प्रभास तिरुमाला मंदिर पहुंचे। आज फिल्म का दूसरा ट्रेलर तिरुपति में श्री वेंकटेश्वर युनिवर्सिटी स्टेडियम में दिखाया जाएगा। इस मेगा इवेंट में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सेनन और निर्देशक ओम राउत भी शामिल होंगे। ट्रेलर लॉच के समय ये इवेंट यू ट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाइव दिखाया जाएगा।

प्रभास पहुंचे तिरुमाला मंदिर
इवेंट से पहले प्रभास और उनकी टीम तिरुपति मंदिर गई। जहा उन्होंने भगवान वेंकटेश्वर के आगे माथा टेका और उनका आशीर्वाद लिया। प्रभास की सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोस वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने सफेद कुर्ता-पायजामा पहना हुआ है। साथ ही रेशमी शॉल ओढ़े मंदिर के अंदर जाते हुए नजर आ रहे है। अभिनेता टाइट सिक्योरिटी में मंदिर के दर्शन करते है।
फिल्म के लिए उत्साहित है फैंस
अभिनेता के फैंस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित है। सोशल मीडिया पर यूजर आदिपुरुष के प्री रिलीज़ इवेंट (AdipurushPreReleaseEvent ) को ट्रेंड कर रहे है। इसके साथ ही मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर साझा किए थे। जिसमें उन्होंने फैंस से इवेंट को लाइव देखने को कहा है।
बता दें की साल 2022 में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था। जिसको दर्शकों द्वारा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला था। सोशल मीडिया पर फिल्म के VFX को लेकर भी ट्रोल किया गया था। हलाकि अब मेकर्स ने फिल्म के कुछ सीन्स हटा दिए है।
0 comments:
Post a Comment