
कर्नाटक राज्य से महिलाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। आज से राज्य में ‘शक्ति योजना’ लॉन्च हो गई है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने प्रदेश में शक्ति योजना को लॉन्च किया है। इस योजना से अब राज्य में महिलाएं सरकारी बसों में बिना पैसे दिए यात्रा कर सकेंगी। बता दें कि कर्नाटक चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा की गई 5 गारंटियों में से यह पहली गारंटी है जो लागू हो गई है।
सीएम सिद्दरमैया ने की योजना लॉन्च
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने आज प्रदेश में अपनी कैबिनेट में लागू की गई 5 गारंटियों में से एक गारंटी शक्ति योजना को लागू कर दिया है। इस योजना के तहत अब महिलाएं राज्य में सरकार की बसों में मुफ्त में यात्रा करेंगी।
उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार रहे मौजूद
वहीं आज ‘शक्ति योजना’ के तहत केएसआरटीसी और बीएमटीसी बस में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा के उद्घाटन के दौरान कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार व कई और मंत्री मौजदू रहे।
0 comments:
Post a Comment