joshimath

प्रदेश में मानसून 25 जून को दस्तक देने वाला है। उससे पहले ही सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। शासन की ओर से संयुक्त कंट्रोल रूम बनाया गया है। जो चारधाम यात्रा के साथ ही किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। यहां पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है। जो ऐसी घटनाओं की निगरानी करेंगे।

मानसून से निपटने की तैयारी

जानकारी के मुताबिक सचिव आपदा प्रबंधन विभाग के डॉ रंजीत सिन्हा ने बताया कि प्रदेश में मानसून के दौरान संभावित आपदाओं से निपटने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से तैयार है। संवेदनशील जिलों में आपदा की स्थिति में बनाए जाने वाले स्टेजिंग एरिया, शेल्टर, दूरसंचार,जॉइंट कंट्रोल रूम, मीडिया मैनेजमेंट, क्रॉउड मैनेजमेंट पर पहले ही मॉक ड्रिल कर ली है।

जिलों के स्तर पर तैयारियों को पुख्ता रखने के निर्देश

इसके अलावा जिलों के स्तर पर तैयारियों को पुख्ता रखने के निर्देश दिए गए हैं। संवेदनशील जिलों को विशेष तौर पर हिदायत दी गई है। संबंधित विभागों को आपदा की स्थिति में जिलों से संपर्क बनाए रखने के लिए अपने एक वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित करेंगे ताकि समय से जिलों की समस्याओं को उचित स्तर पर पहुंचाने का काम हो सके।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top