
प्रदेशभर में अगले तीन दिन भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन के लिए आंधी- तूफान का रेड अलर्ट जारी किया है। इसकी अलावा पर्वतीय क्षेत्रों में आवागमन में सतर्कता बरतने की भी अपील की है।
26 जून तक बिगड़ा रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड में 24 से 26 जून तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। 27 जून तकबारिश से लेकर भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा गरज चमक के साथ तेज आंधी-तूफ़ान आ सकता है। 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है।
नदी-नालों का जल-स्तर बढ़ने के आसार
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बीजली चमकने के साथ ही आंधी-तूफान से पेड़ टूटने और भूस्खलन जैसी घटनाएं हो सकती हैं। भारी बारिश से सड़कें अवरुद्ध हो सकती हैं और निचले क्षेत्रों में जलभराव की संभावना है। नदी-नालों का जलस्तर अचानक बढ़ने की आशंका है। ऐसे में मौसम विभाग ने नदी-नालों के पास रहने वाले लोगों को सुरक्षा के इंतजाम करने की सलाह दी है।
अधिकारी और कर्मचारी नहीं करेंगे फोन ऑफ
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत सभी लाइन विभागों के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहेंगे। इस दौरान कोई भी अधिकारी या कर्मचारी अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ नहीं करेगा।
0 comments:
Post a Comment