NADI M DUBA YUVAK

साथियों संग राजपुर क्षेत्र में घूमने गए युवक की टोंस नदी में समय डूबने से मौत हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया। युवक देहरादून में पीएनबी हाउसिंग कंपनी का कर्मचारी बताया जा रहा है।

दोस्तों के साथ घूमने आए युवक की नदी में डूबने से मौत

घटना राजपुर क्षेत्र के जोहड़ी गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि गुरूवार शाम करीब छह बजे सूचना मिली कि एक युवक नहाते समय टोंस नदी में डूब गया है। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर युवक के दोस्त मौजूद थे।

मृतक के साथियों ने मृतक का नाम विनोद लाल पुत्र भरपुरी लाल निवासी खपरौली खोला, कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल बताया। युवकों ने बताया कि वह यहां पर घूमने आए हुए थे। इस बीच अन्य दोस्तों के साथ विनोद नदी में नहाने चला गया। अचानक विनोद नदी में ओझल हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

घंटो मशक्कत के बाद किया मृतक के शव को बरामद

सूचना पर पुलिस ने एसडीआरएफ को घटना की सूचना दी। एसडीआरएफ की टीम भी युवक को नदी में तलाश नहीं पाई। इसके बाद ऋषिकेश के ढालवाला से डीप डाइविंग टीम को बुलाया गया। रात करीब करीब 10 बजे तक टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।

जानकारी के मुताबिक एसओ ने बताया कि जिस जगह पर घटना हुई वहां पर लोहे के एंगल थे और पानी भी गंदा था। ऐसे में एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी। देर रात शव को बरामद कर लिया गया। युवक के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top