
प्रदेश में एक हफ्ते से बारिश का सिलसिला जारी है। आने वाले तीन दिनों में भी प्रदेश में बारिश का दौर ऐसे ही जारी रह सकता है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।
आज छह जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना
प्रदेश के छह जिलों में आज बारिश आफत बनकर बरस सकती है। छह जिलों में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, चमोली और बागेश्वर में आज भारी से भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अन्य स्थानों पर भी बारिश के आसार हैं।
अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए प्रदेश के छह जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। राजधानी देहरादून सहित टिहरी, पौड़ी, चमोली, नैनीताल और बागेश्वर में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है।
पहाड़ी जिलों में ऐसे रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक इन छह जिलों के अलावा प्रदेश के पहाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमक सकती है। इसके साथ ही तेज हवाओं के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछारें पड़ सकती है। जबकि आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार हैं।
0 comments:
Post a Comment