
उत्तराखंड में हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर और ऋषिकेश के नीलकंठ महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। अब इन मंदिरों में फटी जींस, हाफ पैंट, मिनी स्कर्ट और नाईट सूट पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं मिलेगी। महिला हो या पुरुष अमर्यादित कपड़ों में किसी भी श्रद्धालु को किसी कीमत में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध
बता दें कांवड़ मेला शुरू होने से पहले पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की ओर से ये फैसला लिया गया है। दक्ष प्रजापति और नीलकंठ महादेव दोनों ही मंदिर महानिर्वाणी की ओर से संचालित होते हैं। ऐसे में बीते दिन पहले अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने इन दोनों मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।
मंदिरो में पोस्टर लगाकर दी चेतावनी
बता दें दोनों मंदिरों में अखाड़े ने सख्त कदम उठाते हुए यहां पर पोस्टर ओर साइन बोर्ड लगाकर श्रद्धालुओं को साफ चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविन्द्रपुरी ने बताया की फिर भी कोई श्रद्धालु अमर्यादित कपड़े पहनकर आता है तो उसे मंदिर में बाहर से ही दर्शन करने होंगे। जिन श्रद्धालुओं के कपड़े 80 प्रतिशत से कम ढके होंगे उनके लिए ये फैसला लिया गया है।
Y ?
ReplyDeleteHOW WAS SEETA DRESSED WHEN SHE MET RAVANA
THIS IS HOW RAVANA SPOKE TO SEETA WHEN HE MET HER
Book III : Aranya Kanda – Book Of Forest
Chapter [Sarga] 46
विशालम् जघनम् पीनम् ऊरू करि कर उपमौ |
एतौ उपचितौ वृत्तौ संहतौ संप्रगल्भितौ || ३-४६-१९
पीन उन्नत मुखौ कान्तौ स्निग्ध ताल फल उपमौ |
मणि प्रवेक आभरणौ रुचिरौ ते पयो धरौ || ३-४६-२०
“Your hips are beamy, thighs burly akin to elephant’s trunks, and these two breasts of yours that are ornamented with best jewellery are rotund, rubbing and bumping each other, and they are swinging up and up, their nipples are brawny and jutting out, and they are smoothish like palm-fruits, thus they are covetable for they are beautiful. [3-46-19, 20]
चारु स्मिते चारु दति चारु नेत्रे विलासिनि |
मनो हरसि मे रामे नदी कूलम् इव अंभसा || ३-४६-२१
करान्तमित मध्या असि सुकेशी संहत स्तनी
“Oh, allurer, your smile is alluring, teeth are alluring, and your eyes allure, oh, beauty, your waist is palmful, your hair velvety, your breasts are jostling, and you rob my soul as a spate robs riverbank. [3-46-21, 22a]
Y ?
SEEETA WAS NAKED !
Y
SEETA WAS A NEPALEE RANDEE LIKE ALL THE NEPALIS IN PAHADISTAN GADWAL !
THIS IS SEETA MAIYA
INDIAN WOMEN ARE JUST FOLLOWING SEETA MAIYA ! dindooohindoo