chalak ki maut

बदरीनाथ हाईवे पर लगे जाम में फंसे वाहन पर पहाड़ी से पत्थर आ गिरा। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है।

हाईवे पर मलबा आने से लगा लंबा जाम

हादसा बुधवार शाम को पीपलकोटी से करीब एक किलोमीटर आगे तैला घाम पर जाम में फंसी एक गाड़ी में हुआ। तेज बारिश के चलते पीपलकोटी के पास बदरीनाथ हाईवे पर मलबा आ गिरा था। जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ था। जाम के चलते वाहनों की लंबी कतार लग गई।

पहाड़ी से पत्थर गिरने से एक की मौत

हाईवे पर जाम लगने के चलते सभी सवारियां गाड़ियों से बाहर निकल गई थी। लेकिन चालक वाहन में ही बैठा रहा। पहाड़ी से गाड़ी पर पत्थर गिरने से चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुमन फर्स्वाण (42) पुत्र इंदर फर्स्वाण जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top