
प्रभास की Adipurush movie आज कल काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में फैंस फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। रिलीज़ से पहले ही फिल्म विवादों के घेरे में घिर चुकी थी।
फिल्म के वीएफएक्स और रावण और हनुमान के लुक पर फिल्म को काफी ट्रोल किया गया था। ऐसे में अब फिल्म ओट पर कब रिलीज़ होगी? इसको लेकर एक अपडेट आ रहा है।
Adipurush movie release date
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म 16 जून को थिएटर में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म के OTT रिलीज़ की अपडेट सामने आ रही है। खबरों की माने तो फिल्म ने OTT रिलीज़ के लिए करोर्ड़ों की डील साइन की है। आदिपुरुष रिलीज़ के 50 दिन बाद OTT प्लेटफार्म पर स्ट्रीम होगी। खबरों की माने तो मेकर्स ने फिल्म को OTT पर स्ट्रीम करने की तैयारी कर ली है।
इतने करोड़ में हुई डील साइन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मेकर्स ने फिल्म के राइट्स OTT प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो को दिए है। फिल्म ने 250 करोड़ में डील साइन की है। इसके साथ ही खबर ये भी है की फिल्म ने 432 करोड़ रुपये में सेटेलाइट और बाकी डिजिटल राइट्स बेच दिए है।
थिएटर में हनुमान जी के लिए रिज़र्व होगी सीट
फिल्म के रिलीज़ से पहले स्टारकास्ट और मेकर्स आदिपुरुष का जमकर प्रमोशन कर रहे है। इसके अलावा फिल्म ने सिनेमाघर में एक सीट भगवान हनुमान के लिए रिज़र्व करने का भी फैसला किया था।
कई सारे कलाकारों ने फिल्म के टिकट खरीदकर उसे दान करने की भी घोषणा की थी। फिल्म के मुख्य किरदार प्रभास और अभिनेत्री कृति सेनन फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे है।
Adipurush movie का बजट
फिल्म में कृति सेनन जहां माता सीता का रोल निभा रही है। तो वहीं प्रभास श्री राम बने है। इनके अलावा सनी सिंह, सैफ अली खान और देवदत्त नाग भी फिल्म में एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। फिल्म आदिपुरुष एक मायथलॉजिकल मूवी है। फिल्म को टी-सीरीज और रेट्रोफाइल्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का बजट 500 करोड़ के करीब है।
0 comments:
Post a Comment