Park-Soo-Ryun

South Korea की जानी मानी अभिनेत्री पार्क सू रयून (Park Soo Ryun ) का हुआ निधन। सीरीज ‘स्नोड्रॉप’ (snowdrop) की अभिनेत्री ने 29 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री घर जा रही थी तभी वो सीढ़ियों से गिर गई। गिरने के बाद अभिनेत्री ने कोई रिस्पांस नहीं दिया। जिसके बाद उन्हें ब्रेन डेड बता दिया गया।

मां ने कहा ये

काफी प्रयासों के बावजूत उन्हें बचाया ना जा सका। 11 जून को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभिनेत्री के ब्रेन डेड होने के बाद परिवार वालों ने उनके अंग डोनेट कर दिए। अभिनेत्री की मां ने एक बयान दिया

जिसमें लिखा था की ‘अभिनेत्री का बस दिमाग ही काम नहीं कर रहा है। लेकिन उनका दिल अभी भी जिन्दा है। धड़क रहा है। ऐसा कोई जिसे ऑर्गन की जरुरत हो। अभिनेत्री के मातापिता होने के नाते हम ये सोच कर खुश हो जायेगे की उसका दिल किसी जिन्दा है और धड़क रहा है।’

कब होगा अंतिम संस्कार

पार्क सू रयून का अंतिम संस्कार आज यानी मंगलवार को होगा। ग्योंगगी प्रांतीय चिकित्सा केंद्र के सुवन अस्पताल में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में “इल टेनोर” से की। इसके साथ ही उन्होंने कई म्यूजिकल भी किए। जिसमें ‘फाइंडिंग किम जोंग वूक’, ‘सिद्धार्थ,’ ‘पासिंग थ्रू लव’ आदि शामिल है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top