mausam jankari

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण प्रदेश में नदी-नाले उफान पर हैं। कई इलाकों में भू-स्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसी बीच मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेशभर के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसी बीच मौसम विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। 

मौसम विभाग ने टिहरी, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून, पौड़ी और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के दिए निर्देश

खराब मौसम के चलते प्रदेश में एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही प्रदेश के 36 संवेदनशील स्थानों पर रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है।

प्रदेश में भारी बारिश के बाद भू-स्खलन और बादल फटना इस तरह की किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए एसडीआरएफ मुख्यालय जौलीग्रांट में आपात बैठक बुलाई गई। जिसमें एसडीआरएफ जवानों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए।

भूस्खलन, बादल फटने की घटनाओं की प्रदेश में प्रबल संभावनाएं

प्रदेश में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बुलाी गई आपात बैठक में सेनानायक ने एसडीआरएफ की पोस्टों में तैनात जवानों को कहा कि मानसून के चलते प्रदेश में अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना आदि घटनाओं की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने जवानों को ऐसी किसी भी स्थिति में अलर्ट रहने के निर्देश दिए।





1 comments:

  1. UTTARAKHAND KI MAA KI
    UTTARAKHAND POLICE KI MAA KI

    UTTARAKHAND KI TABAHE IS CERTAIN

    100% !

    DID MADARCHOD SHIVA OR BANDAR HANOOMAN SAVE MADARCHOD KEDARNATH IN 2013 OR THE RAAANDS OF JOSHIMATH ?

    TABAHI IS CERTAIN ! dindooohindoo

    ReplyDelete

See More

 
Top