national news

देश में होने वाले मौसम के बदलाव की जानकारी अब आपको पहले ही मिल जाएगी। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने यह नई सुविधा शुरू की है। जिसके द्वारा खराब मौसम  का अलर्ट अब मोबाइल फोन पर SMS के जरिए मिलना शुरू हो गया है। इसके अलावा जल्द ही टीवी और रेडियो पर भी खराब मौसम को लेकर वार्निंग अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के अनुसार बहुत जल्द खराब मौसम का अलर्ट टेलीविजन और रेडियो पर सुनने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि इस प्रोग्राम के शुरू होने के बाद रेडियो या टीवी पर अचानक से खराब मौसम का अलर्ट दिखाया जाएगा।

साल के अंत तक होगा प्रोग्राम शुरू

अब लोग तूफान आने से पहले ही सचेत हो जाएंगे और अपने बचाव के लिए जरूरी कदम उठा पाएंगे। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने कहा है कि फिलहाल फोन पर भारी बारिश, तूफान, लू आदि के सम्बंधित मैसेज भेजना शुरू किया है।  माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक यह प्रोग्राम शुरू हो सकता है। 

दो भाषाओं में मिलेगा संदेश

केंद्र ने तमिलनाडु में एक सफल पायलट परियोजना के बाद 2021 में परियोजना के पहले चरण के अखिल भारतीय कार्यान्वयन को मंजूरी दी। मैसेजों को स्थानीय भाषा सहित दो भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आगे चलकर इस तरह के अलर्ट मिलने पर मोबाइल फोन वाइब्रेट करेंगे।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top