rohit-sharma-pat-cummins

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होगा।  दोनों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान में खेला जाएगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत लगातार दूसरी बार पंहुचा है। पिछले टेस्ट चैंपियनशिप  में भारत और न्यूजीलैंड फाइनल में भिड़े थे। जिसमें न्यूजीलैंड ने फाइनल में  भारत को हरा दिया था।

भारत की पिचों जैसी हो सकती है ओवल की पिच

ने टेस्ट चैंपियनशिप से पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने कहा की ओवल के मैदान में पिच बल्लेबाजों के अनुकूल रहेगी। आगे उन्होंने कहा की खेल जैसे जैसे शुरू होगा वैसे ओवल की पिच भारत की पिचों जैसी हो सकती है। इंग्लैंड में ओवल की पिच बल्लेबाजों के लिए सबसे मददगार पिच है। इस पिच में बल्लेबाजों को सही स्पीड और उछाल मिलता है। आगे उन्होंने बताया की भारत पिच के हिसाब से रवींद्र जड़ेजा और रविचंद्रन अश्विन दोनों को टीम में शामिल करेंगे।

स्पिनर्स के लिए अनुकूल पिच

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने आगे कहा की कभी-कभी इस मैदान पर स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। पिच जब पुरानी हो जाती है तो स्पिनर्स के लिए अनुकूल होती है। क्रिकेट के लिए ओवल का मैदान काफी बेहतरीन है। इस मैदान में अच्छी स्पीड और तेज आउटफील्ड देखने को मिलती है। जिससे बालेबाजी करने में काफी आनंद आता है। 

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1  से हराया

बता दें की हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1  से हराया था। स्मिथ ने आगे कहा की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप हमें हर एक मैच कितना इम्पोर्टेन्ट है, इसका एहसास दिलाता है। हम भाटिया टीम के साथ टेस्ट का फाइनल खेलने के लिए काफी उत्साहित है। मैच देखने काफी सारे फंस आएंगे। जिसमें भारतीय फंस की संख्या ज्यादा होगी। लेकिन मैच में बहुत मजा आने वाला है। हम इस फाइनल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

दोनों देशों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की टीमें

Australia team : पैट कमिंस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन,उस्मान ख्वाजा, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क

रिजर्व खिलाड़ीः मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल मार्श

Team India: रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, अजिंक्य रहाणे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर,  मोहम्मद शमी, जयदेव उनादकट, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

रिजर्व खिलाड़ीः सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार ।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top