Photo together, Doubt on slavery, No old border house

सीमा हैदर को लेकर शक और भी ज्यादा बढ़ता जा रहा है। एटीएस की गिरफ्त में सीमा से कई सवाल पूछे गए जिनका जबाव देने में वह थोड़ी घबराई सी मालूम हुई। एटीएस को सीमा का एक पाकिस्तानी वर्दी में फोटो मिला जिसे लेकर जब उससे सवाल किया तो उसने कहा कि वह फोटो उसकी नहीं है। वहीं सीमा के सचिन से पहले सोशल मीडिया पर भारतीय सैनिकों और एनसीआर के युवकों से जुड़ने की जानकारी भी सामने आई हैं। एटीएस को ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जिससे सीमा हैदर व उसके मददगार सचिन मीणा पर आने वाले समय में कानून का शिकंजा और कस सकता है। 

पाकिस्तानी सेना की वर्दी में मिला फोटो

जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना की वर्दी में फोटो को लेकर उसने घुमा फिरा कर जबाव दिए हैं। उसके नाम के फेसबुक पेज पर लगभग ढाई लाख फॉलोअर्स है जिसे उसने फेक बताया है। हालांकि इस पेज से फैंड रिकवेस्ट भेजी गई है जिसकी जांच की जा रही है। इसके अलावा उसने सचिन से पहले कई अन्य दिल्ली एनसीआर के लड़को के संपर्क में आने की भी कोशिश की थी।

किराए के मकान में रहती थी सीमा

वहीं जानकारी सामने आई है कि सीमा बार-बार जिस मकान को बेचकर पासपोर्ट खरीदने व मोबाइल व एयर टिकट खरीदने का दावा कर रही थी उस मकान की पुष्टि नहीं हो पा रही है। बताया जा कहा है कि सीमा किराए के मकान में ही रहती थी। इसके अलावा वह पासपोर्ट, टिकट कराने वाले ट्रैवल एजेंट तक कैसे पहुंची उसने मकान किसे और किसकी मदद से बेचा, उसे रूपये नकद मिले या खाते में आए। इन सब बातों के लेकर भी उससे सवाल किए गए हैं। जिनमें सीमा उलझती नजर आई है।

सीमा हैदर का पति शक के घेरे में

वहीं खुद को सीमा हैदर का पति बताने का दावा करने वाला गुलाम हैदर भी अब शक के दायरे में आ गया है। जहां कल तक गुलाम हैदर अपने सारे काम छोड़कर मीडिया के सवालों के जबाव देता नजर आ रहा था तो वहीं वो बीते दिन एटीएस के फोन नहीं उठा रहा था। कई बार कॉल कर संपर्क करने का उसे प्रयास किया गया, उसे मैसेज भी किया लेकिन वह कॉल काटता रहा और उसने किसी भी मैसेज का जवाब नहीं दिया।

प्रशिक्षण में मिले हों हाथ पर निशान- एटीएस

वहीं सीमा के हाथ में जो कटे और जले के निशान है जिसे वो सचिन के प्यार में काटना और हैदर से लड़ाई में हैदर के द्वारा जलाना बता रही थी, लेकिन एटीएस को यह शक है कि कहीं यह निशान किसी प्रशिक्षण के दौरान तो उसे नही मिले। एटीएस का मानना बै कि सीमा हैदर का पांचवी पास होने के बावजूद अंग्रेजी बोलना, सचिक हिंदी बोलना, साड़ी पहनना, घूंघट निकालने का तरीका, और हर सवाल का तुरंत जबाव देने उसके प्रशिक्षण लेने का शक जाहिर करता है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top