
प्रदेशभर में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। लगातार बारिश के चलते अलग-अलग जगहों से हादसों की खबर सामने आ रही है। तेज बारिश के चलते बुधवार रात सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर दुकान के ऊपर आ गिरा। जिससे दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
आसपास के लोगों को किया दूसरी जगह शिफ्ट
घटना बुधवार देर रात नौ बजे के आसपास की बताई जा रही है। हादसे के बाद बस स्टैंड के आसपास रह रहे सभी परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया। गनीमत रही हादसा शाम या दोपहर के वक्त नहीं हुआ। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सभी लोगों से बरसात के मद्देनजर अलर्ट रहने की अपील की है।
दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त
पुलिस द्वारा दी जानकारी के मुताबिक सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास मनोज गुप्ता की दुकान के ऊपर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा था। बोल्डर गिरने से मनोज गुप्ता की दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पाकर देर रात आईटी पार्क से चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो मौके पर उक्त स्थान पर कोई जनहानि नहीं हुई थी।
0 comments:
Post a Comment