international news

मेटा का नया एप थ्रेडस लॉंच हो चुका है। अपनी लॉचिंग के साथ ही एप कानूनी विवाद में घिर गया है। अब तक इसे 3 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। लेकिन थ्रेडस के प्रतिद्वंद्वी ट्विटर ने मेटा को मुकदमा करने की धमकी दे डाली है। इसके साथ ही ट्वीटर ने थ्रडेस पर कॉपी करने का भी आरोप लगाया है।  

थ्रेड एप गुरूवार को लांच हुआ है और लॉंचिगं के साथ ही विवादों में भी आ गया है। ट्वीटर के सीईओ मस्क मेटा के जुकरबर्ग से काफी नाराज है और उन्होनें उन्हें अदालत में ले जाने की धमकी दे डाली है। इसके साथ ही उन्होनें थ्रेड एप को ट्वीटर की कॉपी करना बताया है। उन्होनें कहा की मेटा ने ट्वीटर के साथ धोखाधड़ी की है।

ट्वीटर के सीईओ ने दी मेटा को धमकी

थ्रेड एप को लेकर ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क के वकील ने मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को पत्र लिखकर उन्हें अदालत में ले जाने की धमकी दी है। उन्होनें मेटा पर ट्वीटर के व्यापार रहस्यों और अन्य बौद्धिक संपदा के गैरकानूनी दुरुपयोग का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होनें जुकरबर्ग पर दर्जनों पूर्व ट्विटर कर्मचारियों को काम पर रखने का आरोप भी लगाया है। एलन मस्क ने मेटा को चेतावनी देते हुए एक ट्वीट के जवाब में कहा कि प्रतिस्पर्धा ठीक है, धोखाधड़ी नहीं। हालांकि मेटा ने दावा किया है कि थ्रेड्स की इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top