national news

मेरठ में कावड़ियों के साथ बुरा हादसा हुआ है। शनिवार को भावनपुर थानाक्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में कई कांवड़ियें आए जिससे पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग बुरी तरह से ढुलस गए। वहीं मौके पर झुलसे लोगों को तुरंत अस्पलात पहुंचाया गया। सभी लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हाईटेंश लाइन की चपेट में आने से मौत

जानकारी मिली है कि सभी लोग शनिवार को कांवड़ लेकर वापस शिवालय की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान भावनपुर थानाक्षेत्र के राली चौहान में बड़ा हादसा हो गया। डाक कांवड़ के साथ चल रहे डीजे के हाईटेंश लाइन की चपेट में आते ही कांवड़िया करंट की चपेट में आ गए और झुलस गए,इनमें से कई नीचे गिर पड़े। वहीं अन्य कांवड़ियों में चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में झुलसे लोगों को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पांच शिवभक्तों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में चाचा भतीजा भी शामिल है।

कई घायल अस्पताल में भर्ती

इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका उपचार जारी है। उधर जैसे ही अन्य कांवड़ियों को घटना की जानकारी मिली तो उन्होनें जमकर विरोध किया और सड़क पर जाम लगा दिया। हादसे की जानकारी मिलने के बाद कांवड़ियों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top