kedarnath dham

पिछले दिनों केदारनथ धाम से कई वीडियो वायरल हुए थे। जिसके बाद धाम में मोबाइल फोन से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब केदारनाथ धाम में कोई भी मोबाइल से फोटो या वीडियो नहीं ले पाएगा।

केदारनाथ धाम में फोन से फोटोग्राफी पर लगा प्रतिबंध

केदारनाथ धाम में अब मोबाइल फाेन से फटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लग गया है। इस संबंध में बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए हुए हैं।

बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय के मुताबिक अगर कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है या वीडियो बनाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बीते दिनों धाम के कई वीडियो हुए थे वायरल

बता दें कि बीते दिनों केदारनाथ धाम के कई वीडियो वायरल हुए थे। कई श्रद्धालु रील बनाकर सोशल मीडिया पर उनको वायरल कर रहे हैं।

गर्भगृह में पैसे उड़ाने का और अपने प्रेमी को शादी के लिए प्रप्रोज करने का वीडियो जमकर वायरल हुआ था। जिसके बाद बीकेटीसी ने इस पर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।

मोबाइल फोन लेकर कर सकते हैं दर्शन

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का कहना है कि मोबाइल फोन लेकर श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं। लेकिन मंदिर के अंदर फोटो नहीं खींच सकते और वीडियो भी नहीं बना सकते हैं। इस पर बैन है। अगर कोई श्रद्धालु आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top