गिरफ्तार

चमोली हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया था। अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने लापरवाही करने वाले तीन लोगों को किया गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

चमोली में हुए दर्दनाक हादसे में लापरवाही बरतने वालों पर बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ज्वाइंट वेंचर कंपनी के सुपरवाइजर पवन चमोला, विद्युत विभाग की लाइनमैन महेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही पुलिस ने उत्तराखंड जल संस्थान गोपेश्वर के सहायक अभियंता हरदेव लाल आर्य को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस से पहले शनिवार सुबह जल संस्थान के एई को पुलिस ने हिरासत में लिया था।

रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जाना घायलों का हाल

चमोली हादसे में घायलों का हाल जानने के लिए केंद्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एम्स पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने एम्स निदेशक सहित हादसे के घायलों का उपचार कर रहे चिकित्सकों से भी मुलाकात की और घायलों के बारे में जानकारी ली।

हादसे में 16 लोगों की गई थी जान

चमोली में हुए हादसे में एक साथ 16 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद यहां हड़कंप मच गया था। जबकि इस हादसे में 11 लोग घायल हो गए थे। नौ घायलों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि दो की हालत अभ गंभीर बनी हुई है।





1 comments:

  1. UTTARAKHAND POLICE KI MAA KI CHOOT !

    THERE ARE 1400O PANDO POLICE IN PAHADISTAN !

    POPULATION IS IN CRORES !

    HALF THE GUNS OF THE PANDOOS ARE JUNK !

    AMMUNITION IS DEFECTIVE !

    LOCATION OF ARMORIES IS KNOWN

    PANDOO POLICE MADARCHOD KO MARO !

    THAT IS Y THE PANDOO POLICE IN GANDOO HINDOOSTHAN WORKS ON BLUFFING AND LIES TO SPREAD FEAR AMONG HINDOOS TO FOOL THEM INTO FOLLOWING THE LAW

    LIKE THE PAHADI NO LANDOOS IN PAHADISTHAN !

    13000 PANDOO KUTTE AND 1 CRORE PAHADIS ! THE MANIPURIS HAVE UNDERSTOOD THIS EQUATION AND SEE THE RESULT .dindooohindoo

    ReplyDelete

See More

 
Top