MANSOON

प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के तीन जिलों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेशभर में 31 जुलाई तक भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। देहरादून, चमोली और बागेश्वर में बारिश की आशंका जताते हुए संवेदनशील इलाके में न जाने की हिदायत दी है।

भूस्खलन की जताई आशंका

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन से मार्ग और राजमार्ग अवरुद्ध होने की संभावना है। ऐसे में मौसम की अपडेट लेने के बाद ही यात्रा करने की अपील की है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top