heavy rain

प्रदेश में बीते कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है। आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसके लिए मौसम विभाग द्वारा तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में अगले तीन दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में अगले तीन दिनों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 29 जुलाई से एक अगस्त तक पूरे प्रदेश में तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा तीन जिलों में चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई है।

कई इलाकों में भू-स्खलन की संभावना

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक अगले तीन दिनों तक प्रदेश भर के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने की संभावना है। जिस से प्रदेश के मार्ग बाधित हो सकते हैं।

पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से पहले लें जानकारी

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा है कि आने वाले तीन दिनों में भारी बारिश होने के कारण पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से बचें। भारी बारिश के कारण भूस्खलन होने से सड़क मार्ग बंद हो सकते हैं इसलिए किसी भी समस्या से बचने के लिए पहाड़ी जिलों की यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर ले लें।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top