साइको किलर

किच्छा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी और एक बच्चे की हत्या की। उसके बाद अपने दूसरे बच्चे को बेच दिया। इतने से भी उसका दिल नहीं भरा तो फिर उसने अपनी साली के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं।

बीवी और बच्चे की हत्या कर दूसरे मासूम को बेचा

किच्छा में दो महीने पहले हुए एक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। इस दौरान जो सच सामने आया वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या की, पहली संतान को बेचा, दूसरी संतान की हत्या कर दी। इतना ही नहीं साली के साथ हैवानियत की हदें पार कर दीं।

पत्नी की हत्या कर नाले में किया दफन

आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के पास ही नाले में दफन कर दिया। इस बात को उसने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है। पत्नी के शव को उसकी निशानदेही पर किच्छा-सिडकुल रोड के किनारे से बरामद कर लिया गया है।

आरोपी ने शक के चलते अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी का कहना है कि उसे शक था कि उसके भाई के साथ पत्नी के अवैध संबंध थे। इसलिए उसने उसे मार दिया।

पहले बच्चे को आरोपी ने बेचा, लड़की की कर दी हत्या

आरोपी ने अपने पहले बच्चे को बेच दिया जबकि दूसरी लड़की को उसने मार डाला। हालांकि आरोपी का कहना है कि दूसरी बच्ची मरी पैदा हुई थी।

आरोपी यहीं तक नहीं रूका इसके बाद वो अपनी साली को घर ले आया। साली के साथ उसने हैवानियत की। दो महीने में उसने नाबालिक को प्रताड़नाएं दीं। उसके नाखून तक उखाड़ दिए। गुप्तांग पर हमले किए।

पहली पत्नी की संदिग्ध परस्थितियों में हुई थी मौत

बता दें कि 10 साल पहले आरोपी संतोष की पहली पत्नी रंभा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। अब पुलिस उसकी मौत को भी कटघरे में खड़ा कर रही है। एसएसपी ने कहा कि पहली पत्नी की मौत के बाद आरोपी ने दूसरी शादी की थी।





1 comments:

  1. Y RAPE OF CHILDREN ?

    Y ?

    Y DO PAHADIS RAPE KIDS ? THEIR OWN KIDS !?

    IT IS THE 1 CM LIMPDICK AND 2 CM VAGINA !

    PAHADI MADARCHOD HAS 1 CM LIMPDICK AND CAN STAND FOR A FEW SECONDS ! SO HE NEEDS A TIGHT CUNT OF 2 CM !

    IT IS MECHANICS AND MATHEMATICS !

    PAHADI WIFE OF 35 YEARS HAS TEATS AND STRETCH MARKS !

    NOW LOOK AT SAVITA DHOBAL OF UTTARAKHAND PANDOO POLICE

    OR PEE RENUKA DEVIOF UTTARAKHAND PANDOO POLICE

    https://uttarakhandpolice.uk.gov.in/department1/whos_who/pic-25-03-2022-09-55-52.png

    WHO WILL BED THEM ?

    U MUST UNDERSTAND THE PLIGHT OF THE PAHADI HINDOO MALE MADARCHODS ! THIS IS THE TALE OF THE HINDOO LIMPDICK !

    ReplyDelete

See More

 
Top