mausam update

प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही बारिश ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। आज भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा।

प्रदेश में आज भी भारी बारिश के आसार

बीते एक हफ्ते से लागातार हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक आफत ला दी है। हालांकि शुक्रवार को मौसम ने कुछ इलाकों में राहत तो दी लेकिन ये राहत कुछ ही देर की थी।

लेकिन शुक्रवार रात को फिर से बारिश ने लोगों को समस्याओं को बढ़ा दिया। प्रदेश में आज भी कहीं-कहीं भारी वर्षा हो सकती है। शनिवार को भारी बारिश के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये दौर आने वाले दो दिनों तक जारी रह सकता है।

मौसम के तेवर फिर तल्ख, आरेंज आलर्ट जारी

राजधानी दून में जहां एक ओर शुक्रवार को बादल छाए रहे तो वहीं आज मध्यम से तीव्र बारिश के आसार हैं। इसको लेकर आंरेज अलर्ट भी जारी किया गया है। जबकि हरिद्वार और रूड़की में शनिवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इसके साथ ही पर्वतीय इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं।

यमुनोत्री और बदरीनाथ हाईवे हुआ बंद

चमोली में शनिवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते यमुनोत्री और बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा आने से एक बार फिर से हाईवे बंद हो गया है। हाईवे पीपलकोटी के पास मलबा आने से हाईवे बंद हो गया है। मलबा हटाने का काम जारी है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top