
उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा का आगाज हो गया है। इस बार सावन 31 अगस्त तक रहेगा। मलमास के चलते इस बार 58 दिनों का सावन का माह होगा। बता दें यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है। हालांकि संक्रांति से सावन मानने वाले पर्वतीय क्षेत्रों में सावन 17 जुलाई से शुरू होगा। कांवड़ यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है। ताकि प्रदेश के भीतर यातायात व्यवस्था बनी रहे।
कांवड़ यात्रा का हुआ आगाज
यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तराखंड पुलिस ने यातायात प्लान भी जारी कर दिया है। आज से कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है। कांवड़िए गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार पहुंचने लगे हैं। आगामी नौ से 17 जुलाई तक हरिद्वार शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। अलग अलग दिन यातायात प्लान की व्यवस्था बदलती रहेगी।
हरिद्वार पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक प्लान
हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कांवड़ मेले को लेकर यातायात प्लान जारी कर दिया गया है। मेले में भीड़ के मद्देनजर अलग-अलग दिन के हिसाब से ट्रैफिक प्लान जारी किये जाएंगे ताकि कांवड़ियों और आम-जनता को परेशानी न हो सके।
ये होगा रूट डायवर्जन प्लान
- हरिद्वार में यातायात का दवाब अधिक होने पर दिल्ली मेरठ की तरफ से आने वाले सभी वाहनों को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार भेजा जाएगा।
- पंजाब और सहारनपुर से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को भगवानपुर एनएच-344 से बिझौली अब्दुल कलाम चौक से नंगला इमरती सर्विस लेन से भेजकर लंढौरा लक्सर होते हुए हरिद्वार की तरफ भेजा जाएगा।
- नजीबाबाद और कुमाऊं की तरफ जाने वाले वाहनों को विलासपुर तिराहा से डायवर्ट कर मीरापुर, बिजनौर होते हुए नजीबाबाद से कुमाऊं क्षेत्र की तरफ भेजा जाएगा।
- देहरादून और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों की तरफ जाने वाले वाहनों को रामपुर तिराहा, मुजफ्फरनगर यूपी से डायवर्ट कर देवबंद गागलहेडी मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्रो की ओर भेजा जाएगा।
- दिल्ली मेरठ मुजफ्फरनगर से देहरादून जाने वाले वाहनों को बिझौली सर्विस लेन अब्दुल कलाम चौक से भगवानपुर एनएच-344 से मंडावर और मोहंड होते हुए देहरादून एवं पर्वतीय क्षेत्र की तरफ भेजा जाएगा।
- सामान्य दिनों में नजीबाबाद और कुमाऊं की तरफ जाने वाले वाहनों को नंगला इमरती सर्विस लेन एनएच 334 से लंढौरा लक्सर- बालावाली से बिजनौर होते हुए नजीबाबाद से होकर कुमाऊं की तरफ भेजा जाएगा।
0 comments:
Post a Comment