Ind-vs-WI-Test

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज में आत्म मैच आज यानी की 20  जुलाई को होगा। दोनों के बीच ये मुकाबला त्रिनिदाद के क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। पहला टेस्ट भारत ने आसानी से जीत लिया है। पारी और 141 रन से टीम ने वेस्टइंडीज को हराया था। आज टीम इंडिया वेस्टक्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी।

100 वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगी टीमें

बता दें की दोनों टीमों के बीच में 100 वा टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच होगा। अब तक दोनों के बीच 99 टेस्ट मैच खेले जा चुके है। जिसमें से ३० मैच वेस्टइंडीज की टीम जीती है। तो वहीं २३ मैच में भारत को जीत मिली है। बाकि बचे 46 मैच ड्रा रहे है।

बता दें की 21 वर्षों से भारत से वेस्टइंडीज ने  एक भी टेस्ट मैच नहीं जीता है। इन् २१ सालों में दोनों के बीसग २१ टेस्ट मैच खेले गए है। जिसमें १५ मैचों में भारत ने जीत हासिल की है तो वही नौ मैच ड्रा रहे है।

कब से शुरू होगा मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बेच दूसरा और आखिरी मुकाबला 20 से 24 जुलाई के बीच खेला जाएगा। मैच  त्रिनिदाद के क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा। दोनों के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा।

कहां देखे फ्री में मैच

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी मुकाबला टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) चैनल पर देखा जा सकता है। डीडी स्पोर्ट्स में मैच का सीधा प्रसारण अलग-अलग भाषा में होगा।  इसके अलावा ऑनलाइन ये मैच आप जियो सिनेमा (Jio Cinema)  में देख सकते है।  फैनकोड (Fancode) एप पर भी आप ये मैच  देख सकते है। जोई सिनेमा में आप मैच का आनंद फ्री में ले सकते है। लेकिन फैनकोड में आपको थोड़े से पैसे देने होंगे।

दोनों टीमों के खिलाड़ी

WEST INDIES: क्रेग ब्रेथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, तेजनारायण चंद्रपॉल, एलिक अथानाजे,  जोशुआ डा सिल्वा, रहकीम कार्नवॉल,शेनन गैब्रियल, अल्जारी जोसेफ, जेसन होल्डर, किर्क मैकेंजी, केमार रोच, केविन सिंक्लेयर और जोमेल वॉरिकन।

TEAM INDIA: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जयसवाल,  केएस भरत (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़,  ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन,अक्षर पटेल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top