national news

महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर उथल पुथल देखने को मिल रही है। अजीत पवार एक बार फिर से देवेंद्र फडणवीस के साथ आ गए हैं। उनके अपनी पार्टी छोड़ एनडीए में शामिल होने के बाद एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले का बयान आ है। उन्होनें कहा जो कुछ भी हुआ दुखद है लेकिन अजीत पवार हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

सुप्रिया सुले ने दिया बयान

बीते दिन मुंबई में एनसीपी की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता है। अजीत पवार के पार्टी छोड़ने के फैसले पर उन्होंने कहा कि अजीत पवार का यह अपना फैसला है। उनके पार्टी छोड़ने से मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

अजीत पवार के विचार अलग थे- सुप्रिया

वहीं सुप्रिया सुले के कहा कि एनसीपी के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजीत पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं।

भाजपा हमारे नेताओं का स्वागत कर रही

वहीं सुप्रिया सुले ने कहा कि एनसीपी को भ्रष्ट कहने वाली पार्टी भाजपा अब हमारे ही नेताओं का स्वागत कर रही है। भाजपा के उम्मीदवार कौन होंगे, इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती, मैं दूसरों की जिंदगी के अंदर झांकने के बजाय अपने काम पर ध्यान केंद्रित करूंगी। मैं हमेशा एनसीपी और सच्चाई के साथ हूं, मुझे हर दिन इस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top