
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने लौट आए है। दोनों की फिल्म सत्यप्रेम की कथा 29 जून को रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने रिलीज़ के दिन काफी अच्छि कमाई की थी। एडवांस बुकिंग के चलते फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की। लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली।
फिल्म को मिल रहें मिक्स्ड रिव्यु
फिल्म में कियारा कथा का किरदार निभा रही है। तो वहीं कार्तिक सत्यप्रेम उर्फ़ सत्तू का किरदार। फिल्म सत्तू और कथा की कहानी को दर्शाती है। ये दोनों एक परेशान शादी में फसें होते है।
फिल्म को सोशल मीडिया पर मिक्स्ड रिव्यु मिल रहे है। दर्शक फिल्म में कार्तिक और कियारा की एक्टिंग की तारीफ कर रहे है। आदिपुरुष के साथ बाकी रिलीज़ हुई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई। ऐसे में दर्शक इस फिल्म की तारीफ कर रहे है।
दूसरे दिन फिल्म की कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छी कमाई की। जिसके बाद शुक्रवार को फिल्म की कमाई में कमी आई है। वर्किंग डे होने की वजह से फिल्म ने 7-8 करोड़ का बिज़नेस किया।
खबरों की माने तो कार्तिक और कियारा स्टारर फिल्म ने दो दिन में 16 -17 करोड़ के बीच का कलेक्शन किया है। पहले दिन फिल्म को छुट्टी का फायदा मिला। जिसकी वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 9.25 करोड़ की बेहतरीन ओपनिंग की।
कार्तिक-कियारा की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म
फिल्म बकरीद के मौके पर रिलीज़ हुई थी। जिसकी वजह से फिल्म ने पहले दन काफी अच्छा बिज़नेस किया। ये फिल्म कियारा की छठी फिल्म है जिसने ओपनिंग डे पर सबसे ज्यादा कमाई की है। तो वहीं कार्तिक की ये तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। देखना ये होगा की फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है।
कोई नहीं टक्कर में
इस फिल्म को समीर विदवान्स के द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म में राजपाल यादव, सिद्धार्थ रंधेरिया, गजराज राव, सुप्रिया पाठक कपूर आदि एहम भूमिका में है। फिल्म सत्यप्रेम की कथा के कम्पटीशन में अभी कोई भी नहीं है। आदिपुरुष को रिलीज़ हुए दो हफ्ते हो गए है।
ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं दिखा पा रही है। तो वहीं विक्की और सारा स्टारर फिल्म जरा हटके जरा बचके को करीब एक महीना हो चूका है। तो ऐसे में फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने के लिए कोई भी फिल्म नहीं है। देखना ये होगा की फिल्म इस चीज़ का कितना फायदा उठा सकती है।
0 comments:
Post a Comment