kailash nath

फिल्म इंडस्ट्री से एक के बाद एक दुखद खबर आ रही है। बीते दिनों आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की आत्महत्या ने सभी सितारों और फैंस को हैरान कर दिया था।

ऐसे में अब एक और अभिनेता की मौत की खबर आ रही है। मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और चहेते कलाकार कैलाश नाथ अब इस दुनिया में नहीं रहे।

कोच्चि में ली अंतिम सांस

खबरों की माने तो अभिनेता ने कोच्चि में अंतिम सांस ली। 65 साल के कैलाश नाथ तबियत खबर होने के चलते अस्पताल में भर्ती थे। अस्पताल में ही उनका निधन हुआ। इस दुखद खबर की जानकारी सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस सीमा जी नायर ने दी।

उन्होंने अभिनेता की फोटो पोस्ट कर कैप्शन लिखा ”अलविदा कैलासेटा… एक्टर कैलाश नाथ का निधन हो गया। दुखद।’ बता दें की अभिनेता नॉन अल्कोहलिक लिवर सिरोसिस बीमारी की चपेट में थे। जिसकी वजह से उनकी हालात काफी बिगड़ गई ।

कई फिल्मों में किया था काम

कैलाश नाथ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे थे। उन्होंने कई फिल्मों और नाटकों में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी म्हणत के दम पर शोहरत हासिल की।

साल 1999 में फिल्म संगमम से कैलाश ने मलयालम इंडस्ट्री में डेब्यू किया। लेकिन ओरु थलई रगम फिल्म से उन्हें पहचान मिली। इसके अलावा उन्होंने एथो ओरु स्वप्नम, युगपुरुषन और तमसो मा ज्योतिर्गम आदि फिल्मों में काम किया।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top