SADHU KI MAUT

प्रदेशभर में हो रही बारिश ने कई जगह तबाही मचाई हुई है। बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश के लक्षमण झूला में चौरासी कुटिया के पास दीवार गिरने से दो साधु मलबे में दब गए। आनन-फानन में एक साधु का रेस्क्यू कर लिए गया। जबकि एक की मौत हो गई।

दीवार ढहने से मलबे में दबे साधु की मौत

हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे का बताया जा रहा है। चौरासी कुटिया में दीवार ढहने से दो साधु मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

मौके पर पहुंचकर एसडीआरएफ की टीम ने एक साधु को बचा लिया। जबकि एक साधु की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक साधु का शव बरामद कर लिया गया है।





1 comments:

  1. ARE MADARCHOD SHIVA NAHIN AYA BACHANE KO !

    ReplyDelete

See More

 
Top