The PM defamed the name of the country for two hours.

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को कांग्रेस फोबिया है। उनका कहना है तभी पीएम मोदी ने पूरे भाषण में सिर्फ कांग्रेस की आलोचना की और सिर्फ थोड़े देर ही मणिपुर पर बात की ।

बता दें कि लोकसभा में गुरूवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आखिरी दिन था। चर्चा का समापन पीएम मोदी के जवाब से किया गया जिस पर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा मणिपुर में अपनी विफलताओं को छिपा रही है। उन्होनें उम्मीद जताई कि इंडिया 2024 में भाजपा को हराकर सरकार बनाएगी।

पीएम ने दो घंटे तक देश का नाम बदनाम किया

वहीं गोगोई ने कहा कि सदन में इंडिया इंडिया की गूंज सुनकर भाजपा घबरा गई। इंडिया की एकता देख पीएम मोगी डर गए हैं। इसलिए कांग्रेस की आलोचना करते रहे। उन्होनें कहा कि उनके भाषणों से हमें फर्क नहीं पड़ता। हमें विश्वास है कि इंडिया 2024 चुनावों में जीत हासिल करेगी। उन्होनें आरोप लगाया कि पीएम ने दो घंटे तक देश के नाम को बदनाम किया।

पीएम ने देश की जनता को निराश किया

वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने भी पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की। उन्होनें कहा कि पीएम का भाषण नीरस, उबाऊ और अवास्तविक था। पीएम मोदी के भाषण ने देश की जनता को भ्रमित किया। उन्होनें लोगों को निराश किया है। उन्होनें कहा कि पीएम मोदी आप इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश नहीं कर सकते। मणिपुर में आर्थिक विकास के आपके शब्द खोखले हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top