Indian Air Force helicopter did not crash in Nigeria

सोशल मीडिया पर हाल ही में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर नाइजीरिया में क्रैश हुआ इस तरह का दावा किया जा रहा था, जिसमें बताया जा रहा था कि 26 जवानों की जान चली गई है। लेकिन यह दावा गलत है। दरअसल, वहां भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश नहीं हुआ है बल्कि 14 अगस्त 2023 को नाइजीरियाई वायुसेना का हेलिकॉप्टर वहां के नाइजर राज्य में क्रैश हुआ है, न कि भारतीय एयर फोर्स का।

नाइजीरियन एयर फोर्स का हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश

मीडिया रिपोर्ट के फैक्ट चेक में यह पाया गया है कि नाइजीरिया में भारतीय एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश होने की बात पूरी तरह गलत है। असल में वहां पर नाइजीरियन एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है। जिसमें कम से कम 26 लोगों की जान गई है।

भारतीय वायुसेना ने की पुष्टि

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण ने मीडिया रिपोर्ट में बताया कि भारतीय एयर फोर्स का हेलिकॉप्टर नाइजीरिया में क्रैश होने की बात पूरी तरह झूठ है। वहीं भारतीय एयर फोर्स ने भी एक ट्वीट के जरिये वायरल पोस्ट को पूरी तरह फर्जी बताया है।  





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top