mausam update

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। आज प्रदेश में भारी से भारी बारिश की संभावना जताई गई है। छह जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

छह जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला फिलहाल कुछ और दिन जारी रहेगा। मौसम विभाग ने प्रदेश भर के लिए आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग द्वारा शनिवार के लिए प्रदेश के छह जिलों देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, पौड़ी, और चंपावत में रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर जिले के कई इलाकों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के आसार हैं। इसके साथ ही कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की आशंका है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि 12 अगस्त को छह जिलों में भारी से भारी बारिश होने से नदियों और बरसाती नालों का जलस्तर बढ़ सकता है।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top