Rakshabandhan being celebrated for two days, President Murmu, PM Modi, Home Minister Shah congratulated the countrymen

इस बार 30 और 31 दो दिन तक रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है।

पीएम मोदी ने एक्स पर किया पोस्ट

पीएम मोदी ने लिखा मेरे सभी परिवारजनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अगाध प्रेम को समर्पित रक्षाबंधन का ये पावन पर्व, हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। मेरी कामना है, यह पर्व हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और प्रगाढ़ करे।’

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई

वहीं देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। उन्होनें एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘सभी देशवासियों को रक्षाबंधन के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं! यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है और अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। आइए, इस शुभ अवसर पर हम देश में महिलाओं के लिए अधिक सुरक्षित और समानतापूर्ण वातावरण बनाने का संकल्प लें।’ 

गृह मंत्री अमित शाह ने दी बधाई

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी देशवासियों को रक्षाबंधन की बधाई दी है। उन्होनें लिखा कि ‘भाई-बहन के अटूट रिश्ते और प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख और समृद्धि लाये।

इस बार 30 और 31 को होगी राखी

बता दें कि इस बार श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। हर बार की तरह इस साल भी राखी काफी किस दिन है, इसे लेकर लोग काफी भ्रमित हैं। हालांकि, कुछ लोग 30 यानी आज रक्षाबंधन मना रहे है तो कुछ कल 31 अगस्त को मनाएंगे। हालांकि 30 अगस्त के शूभ मुहूर्त की बात करें तो रात 9 बजकर 2 मिनट पर आप अपने भाइयों को राखी बांध सकते है। यह मुहूर्त 31 अगस्त की सुबह 7 बजकर 5 बजे तक रहेगा।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top