
रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ मामले में एसआईटी की टीम ने एक नामी वकील को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है वकील लंबे समय से पुलिस की रडार में था। आरोपित वकील ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कुछ दिन पहले कोर्ट में सरेंडर की अर्जी लगाई थी। पुलिस अधिवक्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
SIT ने किया नामी वकील को गिरफ्तार
बता दें रजिस्ट्रार कार्यालय में दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ मामले में एसआईटी की टीम ने वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी को गिरफ्तार कर लिया है। कई दिन की आंख मिचौली के बाद अधिवक्ता एसआईटी की टीम के हत्थे चढ़ ही गया। बताया जा रहा है अधिवक्ता को पुलिस पूछताछ के लिए किसी गुप्त स्थान पर ले गई है। जहां उनसे देर रात तक पूछताछ की गई।
मुंशी और इमरान के साथ मिलकर किया था करोड़ों का खेल
वरिष्ठ अधिवक्ता कमल विरमानी पर आरोप है कि उन्होंने अपने मुंशी और वकील इमरान के साथ मिलकर करोड़ों का खेल किया था। विरमानी का नाम एडवोकेट इमरान अहमद की गिरफ्तारी के बाद सामने आया था। इमरान की गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस उसके चैंबर में जांच के लिए पहुंची तो पता चला कि इमरान के साथ एक नामी वकील का नाम जुड़ा है।
नौ लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
बीते सोमवार को जब पुलिस ने विरमानी के मुंशी को गिरफ्तार किया तो इससे तय हो गया कि विरमानी का सीधे तौर पर इस मामले में हाथ है। बताया जा रहा है कि विरमानी ने 50 करोड़ से भी अधिक का खेल किया था। इस बीच पुलिस ने शुक्रवार शाम को विरमानी को भी गिरफ्तार कर लिया।
बता दें अभी तक इस मामले में नौ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि इन सभी आरोपितों द्वारा कूटरचित तरीके से फर्जी रजिस्ट्री व दस्तावेज तैयार कर करोड़ों की हेरा फेरी की गई थी।
PAHADIS ARE MADARCHODS
ReplyDeleteSO PAHADI LAWYERS - LIARS AND CHEATERS + 1 MORE PAHADI QUALITY !
PIMPS !