mausam jankari

प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। मौसम विभाग द्वारा प्रदेश के आठ जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

आठ जिलों में भारी बारिश येलो अलर्ट जारी

प्रदेश में आज भी जमकर बदरा बरसेगी। मौसम विभाग ने शुक्रवार को उत्तराखंड के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, देहरादून, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

सात अगस्त तक प्रदेश में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग द्वारा इन आठ जिलों के अलावा अन्य जिलों के कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग द्वारा सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश में कहर बनकर बरस रही बारिश

प्रदेश में बारिश कहर बनकर बरस रही है। लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। पहाड़ों में बारिश के कारण लगातार भू-स्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में जलभराव तो कहीं-कहीं बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है।

भारी बारिश के चलते गौरीकुंड में हुए भू-स्खलन में 13 लोग लापता

भारी बारिश के कारण केदारनाथ पैदल मार्ग गौरीकुंड में देर रात भूस्खलन हो गया। जिसमें 13 लोगों के लापता होने की खबर सामने आ रही है। घटना की जानकारी के बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कार्य शुरू कर दिया है। सीएम धामी खुद आपदा कंट्रोल रूम पहुंच कर पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।





0 comments:

Post a Comment

See More

 
Top