harish rawat

उत्तराखंड सचिवालय से बीज घोटाले से संबंधित एक महत्वपूर्ण फाइल गायब हो गई है। जिसके बाद जहां शासन में हड़कंप मचा हुआ है। तो इसको लेकर विपक्ष भी मुखर हो गया है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी भाजपा पर तंज कसा है।

बीज घोटाले की फाइल गायब होना चिंता विषय

उत्तराखंड सचिवालय से बीज घोटाले से संबंधित एक महत्वपूर्ण फाइल गायब होने के बाद विपक्ष सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इसी मामले पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा फाइल गायब होने को चिंता का विषय बताया है।

फाइल गायब होने का मतलब सरकार गायब हो गई

पूर्व सीएम ने फाइल के गायब हो जाने को बड़ी लापरवाही भी बताया है। उन्होंने कहा कि फाइल का मतलब सरकार होता है। एक फाइल गायब होने का मतलब ये है कि सरकार गायब हो गई है। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में फाइलों का गुम होना निरंतर जारी है। इनके राज में यही सब हो रहा है।

फाइल गायब होना सरकार की लापरवाही

हरीश रावत ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में कभी लैंड रिकॉर्ड गायब हो जा रहे हैं तो कभी महत्वपूर्ण फाइलें गायब हो जा रही हैं। उन्होंने इसे सरकार की घोर लापरवाही बताया है।

इसके साथ ही उन्होंने राहुल गांधी राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग संसद में राहुल गांधी के तीखे सवालों से परेशान रहा करते थे। अब राहुल गांधी की वजह से उनकी परेशानी और बढ़ने जा रही है।





1 comments:

  1. FILE GAYAB = EVIDENCE SHOONYA

    PAHADI STYLE !

    THIS IS THE DNA OF CHORS AND MADARCHODS ! WHICH IS THE DNA OF THE PAHADI ! ANPAD LIMPDICKS !

    WHEN PAHADISTAN WAS PART OF YOU PEE - PAHADIS WERE CLEANING LATRINES IN SHASAN ! NOW THESE TOILET CLEANERS MAKE DECISIONS FOR THE STATE !

    EVERY WHERE THERE ARE CHOR MADARCHODS ! UKSSC/UPSC - THESE MADARCHODS CANNOT SECURE EXAM PAPERS ! WILL THEY STIOP AL QAEDA IN HARIDWAR !?

    VIDHAN SABHA CORRUPTION SCAM IN RECRUTMENT ! EVERY SECTION OF THESTATE IS OERSTAFFED AS THE MADARCHODS ARE HIRED BY CORRUPTION !

    NO ONE HAS DOMAIN EXPERTISE ! ALL ANPADS !

    SO WHAT WILL ANPADS DO ? CHEAT AND STEAL - RIGHT FROM THEIR EXAMS TO DEATH !

    WHO IWLL INVESTIGATE THEM ? THE PANDOO MADARCHOD UTTARAKHAND POLICE ! THESE MADARCHODS GOT INTO PANDOO FORCE BY CHEATING ! THEY ARE HINDI MEDIIUM MADARCHODS !

    THE INTELLECTUS TO STOP CORRUPTION IS NOT THERE IN A PAHADI LIMPDICK MADARCHOD !

    ON TOP OF THAT PAHADISTAN IS FULL PANWARI BANIA MADARCHODS + YOU PEE AND BEEEHARE MADARCHODS - THESE RAANDS GIVE THE IDEAS TO THE PAHADIS AND PAHADSI EXECUTE THEM !

    THIS IS THE BUSINESS MODEL ! dindooohindoo

    ReplyDelete

See More

 
Top