
आज भी प्रदेश में मौसम खराब रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी कर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में न जाने की अपील की है।
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम के अनुसार देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत जनपद के लिए भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा इन जनपदों के कुछ हिस्सों में तेज गर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं।
इन जनपदों के लिए जारी किया येलो अलर्ट
जबकि मौसम वैज्ञानिकों ने हरिद्वार, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जनपद के लिए येलो अलर्ट जारी कर भूस्खलन की आशंका को देखते हुए संवेदनशील इलाकों में न जाने की हिदायत दी है।
भारी बारिश के चलते टपकेश्वर मंदिर का हिस्सा ढहा
प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। राजधानी देहरादून में रात से लगातार हो रही बारिश के कारण टपकेश्वर मंदिर का एक पुश्ता ढह गया।
टपकेश्वर मंदिर में पहले पेड़ गिरने के कारण मंदिर का प्रवेश द्वार अवरूद्ध हो गया था। जिसके बाद बीती रात मंदिर का एक और हिस्सा ढहने से मलबा एकत्र हो गया है। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
HOW LONG WILL DAMS AND RESERVOIRS AND BARRAGES HOLD ?
ReplyDeleteIF THEY BREAK - WHAT WILL BE THE RESULT ?
SOME DAMS CAN NEVER BE REBUILT
QUAKE WILL COME LATER !
LANDSLIDE AND LARGE DISPLACEMENT INTO A RIVER - IN A MONSOON - CAUSE A MASSIVE SURGE IN WATER LEVELS AND RIVER DIVERSIONS
THE WATER CANNOT RUN THROUGH THE TURBINES AS IT WILL HAVE ROCK AND SILT AND RESERVOIRS ARE FULL
THAT IS DOOM 1
THEN DOOM2 = QUAKE !
EVERY YEAR WILL BE WORSE THAN BEFORE !
SO WHAT IS THE STRATEGY ?
SAB HANOOMAN BANDAR KI POONCH MEIN HAI !
ONLY TABAHE LIES AHEAD ! dindooohindoo