धनगढ़ी बस

प्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच रामनगर में धनगढ़ी नाले को पार करते वक्त एक बस पलट गई। जिस से यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

धनगढ़ी में पलटी यात्रियों से भरी बस

रामगनर में नेशनल हाईवे 309 पर शानिवार को शाम को यात्रियों से भरी एक बस धनगढ़ी नाले को पार करते समय पलट गई। जिस से यात्रियों में अफरी-तफरी मच गई। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

अल्मोड़ा से रामनगर आ रही थी बस

मिली जानकारी के मुताबिक हादसे की शिकार बस केमू की बस थी। जो कि अल्मोड़ा से 15 यात्रियों को लेकर रामनगर आ रही थी। बस के आगे जा रही सभी बसें आसानी से नाले को पार कर रही थी। लेकिन केमू बस नाले को पार करते हुए अचानक से पलट गई। बता दें कि कि ये हादसा बरसाती नाले धनगढ़ी को पार करने में हुआ।

बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित

मिली जानकारी के मुताबिक बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। हालांकि कुछ को चोटें आई हैं। लेकिन सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। बस को भी जेसीबी से खड़ा किया गया। जिसके बाद यात्रियों को उसी में बिठाकर रवाना कर दिया गया।

 





1 comments:

  1. MADARCHOD SHIVA NAIN AYA BHAI ?

    NAMARD RAMA NAHIN AYA SIR

    ReplyDelete

See More

 
Top